loader image

दिनांक 6.02.2024 दिन मंगलवार को महात्मा एन डी ग्रोवर की पुण्यतिथि प्रातः कालीन यज्ञ से प्रारंभ हुआ।

0 Comments

इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद नारायण दास ग्रोवर जी को याद करते हुए बताया गया कि जब संयुक्त बिहार में वैदिक संस्कृति से अनुप्राणित आधुनिक शिक्षा की कमी थी उस समय ग्रोवर साहब ने लगभग डीएवी के 200 स्कूल्स खोल कर इस कार्य को आगे बढ़ाया।

उन्हें झोला वाला बाबा कहा जाता था ।सादगी और लगातार परिश्रम उनके जीवन के मूल सिद्धांत थे । जहां – जहां गए वहां – वहां एक डीएवी स्कूल को खोल दिया। आज लाखों विद्यार्थी इन स्कूलों से लाभ उठा अपने जीवन को समुन्नत कर रहे हैं।

सही में कहा जाए तो बिहार – झारखंड की गैर सरकारी शिक्षण व्यवस्था में ग्रोवर साहब का अहं भूमिका दिखता है । अच्छी शिक्षा के लिए अब बच्चों को राज्य से बाहर जाना नहीं होता साथ ही वैदिक जीवन शैली, संस्कार भी साथ – साथ में सीख लेते हैं।

आज नर्सरी के बच्चे गायत्री मंत्र और सातवीं के बच्चे हवन कर लें रहें हैं इसी प्रयास का परिणाम है ।

Categories: