loader image

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती

0 Comments

डी. ए. वी.नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातु,में दिनांक 12.2.24 दिन सोमवार को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष प्रातः कालीन प्रार्थना सभा एवम् वृहद हवन का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने उनके जीवन एवम् कार्यों से संबंधित भाषण दिया और लोगो को उनके अनुरूप सत्यमार्ग पर चलने का संदेश दिया| समारोह में छोटे छोटे बच्चों ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी का वेश और रूप धारण करके महर्षि के आशीर्वचनों को दोहराया |

इस विशेष सभा में विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय श्री रवि प्रकाश तिवारी ने विस्तार पूर्वक महर्षि दयानंद सरस्वती जी के कार्यों को बताया एवम् बच्चों को उनके पदचिन्हों पर चलने ,उनके दिखाए सत मार्ग पर अग्रसर रहने तथा उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने की सलाह दी|

Categories: